फेडरेशन कप: धरुन अयासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया...

तमिलनाडु के 21 वर्षीय एथलीट धरुन अयासामी ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
फेडरेशन कप:  धरुन अयासामी ने 400 मीटर बाधा दौड़ में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया...

धरुन अयासामी ने 2007 में ओसाका में बनाए गए जोसफ अब्राहम के रिकॉर्ड को तोड़ा

खास बातें

  1. धरुन ने राष्‍ट्रमंडल खेलों के लिए क्‍वालिफाई किया
  2. 400 मी बाधा दौड़ में 49.45 सेकेंड का समय निकाला
  3. तिहरी कूद में अ‍परिंदर ने लगाई 16.61 मी. की छलांग
पटियाला: तमिलनाडु के 21 वर्षीय एथलीट धरुन अयासामी ने फेडरेशन कप एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ में नया राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुरुवार को पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 11 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया. रियो ओलिंपिक में भारत 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा रहे अयासामी ने 2007 में ओसाका में बनाए गए जोसफ अब्राहम के राष्ट्रीय रिकॉर्ड 49.51 सेकेंड को तोड़ते हुए 49.45 सेकेंड का समय निकाला. राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई करने के लिए 400 मीटर बाधा दौड़ में भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई) ने 49.45 सेकेंड की ही टाइमिंग निर्धारित की थी.

यह भी पढ़ें:20 साल के नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

पुरुषों की तिहरी कूद स्पर्धा में अरपिंदर सिंह ने 16.61 मीटर की कूद के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई किया. इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई करने हेतु एएफआई की सीमा 16.60 मीटर थी.

वीडियो: महिला बॉक्‍सर एमसी मैरीकॉम से खास बातचीत
असम की हीमा दास ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.37 सेकेंड का समय निकला लेकिन वह 1998 में पीटी उषा द्वारा बनाए गए 23.30 सेकेंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाईं. दास इस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए क्वालीफाई करने से भी चूक गई लेकिन वह महिलाओं की 400 मीटर रेस स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. (इनपुट: एजेंसी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement