नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहान ने अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा और धोखा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. जहान ने कोलकाता के संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी को लिखित शिकायत दी. अपनी इस शिकायत में उन्होंने खुद को डराने और धमकियां देने की बात भी कही है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि वह मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहम्मद शमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करे. इस मामले में प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें फिलहाल क्रिकेटर की पत्नी से शिकायत मिली है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों का दिया जवाब, फेसबुक पर लिखा ये
जहान ने अपने पति पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. वहीं सयुंक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी से मिलने के बाद शमी की पत्नी जहान ने कहा कि मैंने पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी है. मैंने उन्हें बताया है कि किस तरह से शमी और उसका परिवार दो साल से मुझपर तलाक देने का दवाब बना रहा था. मैंने शमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की है.
यह भी पढ़ें: BCCI ने मोहम्मद शमी से क्यों नहीं किया करार ?
जहान ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें जांच के बाद उपयुक्त कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही शमी की पत्नी ने शमी पर टॉर्चर और एक्सट्रा मैरिटल अफैयर्स का आरोप लगाया था.
VIDEO: चंद्रबाबू नायडू ने दिया अब यह बड़ा बयान.
जहान ने फेसबुक पर शमी के फेसबुक मैसेजेस और वाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट को भी पोस्ट किया था. जिसमें शमी के कई महिलाओं के अवैध संबंधों के बारे में बताया गया था. (इनपटु भाषा से)