Bajrangi Bhaijaan China Box Office Collection Day 7: सलमान खान का धमाल, कमाई 100 करोड़ के पार

बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' चीन में काफी धमाल मचाते हुए नजर आ रही है.

140 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Bajrangi Bhaijaan China Box Office Collection Day 7: सलमान खान का धमाल, कमाई 100 करोड़ के पार

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान

खास बातें

  1. चीन में 'बजरंगी भाईजान' 100 करोड़ रु. के पार
  2. गुरुवार को सबसे ज्यादा 4.01 मिलियन की कमाई
  3. भारत में 2015 में हुई थी रिलीज
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' चीन में काफी धमाल मचाते हुए नजर आ रही है. गुरुवार को एकाएक कमाई का आंकड़ा बढ़ गया, जिसकी वजह से फिल्म ने कुल 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक गुरुवार को चीन में 4.01 मिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ फिल्म ने एक हफ्ते के भीतर कुल 18.05 मिलियन यानी 117.48 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. चीनी लोगों में सलमान की 'बजरंगी भाईजान' फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ गई है.

चीन में सलमान खान की कमाई जारी, दर्शकों में बढ़ा इंटरेस्ट

बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 2.26 मिलियन, दूसरे दिन 3.12 मिलियन, तीसरे दिन 3.16 मिलियन, चौथे दिन 1.75 मिलियन, पांचवे दिन 1.83 मिलियन, छठवें दिन 1.92 मिलियन और पहले सप्ताह के आखिरी दिन 4.01 मिलियन की कमाई की. उम्मीद है कि यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जाएगा. आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' के आगे टिक नहीं पाए सलमान

बता दें कि सलमान खान की यह फिल्म 17 जुलाई, 2015 को रिलीज हुई थी. 'बजरंगी भाईजान' 'लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल' के नाम से 2 मार्च को चीन में रिलीज हुई है. इस फिल्म को चाइनीज लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया गया. 'बजरंगी भाईजान' ने भारत में 320.34 करोड़ रु. का कारोबार किया था.

VIDEO: सलमान खान की से NDTV की खास बातचीत


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement