दक्षिण कोरिया किसी भी वक्त कर सकता है बड़ी घोषणा: डोनाल्ड ट्रंप
योंग ने कहा कि अमेरिका नार्थ से उसे परमाणु हथियार मुक्त करने के लिए लगातार संपर्क में है. और हमें उम्मीद है कि वह बातचीत पूरी होने तक किसी भी प्रकार के मिसाइल और परमाणु परीक्षण को अंजाम नहीं देगा.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया किसी भी समय कोई बड़ी घोषमा कर सकता है. ट्रंप ने कहा कि घोषणा 7 बजे शाम तक हो सकती है. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी. गौरतलब है कि उन्होंने यह बात दक्षिण कोरिया के नेशनल सिक्यूरिटी एडवाइजर चुंग योंग से हुई अपनी मुलाकात के बाद की. दक्षिण कोरिया ने मंगलवार को घोषणा की थी कि नार्थ कोरिया के पास उसके परमाणु हथियारों को रोकने का कोई कारण नहीं है.
योंग ने कहा कि अमेरिका नार्थ से उसे परमाणु हथियार मुक्त करने के लिए लगातार संपर्क में है. और हमें उम्मीद है कि वह बातचीत पूरी होने तक किसी भी प्रकार के मिसाइल और परमाणु परीक्षण को अंजाम नहीं देगा. योंग ने यह बात नार्थ कोरिया के नेता किम योंग से अपनी बैठक के बात कही.
VIDEO: दावोस में डोनाल्ड ट्रंप.
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच हुई बातचीत और आपसी सहमति को सकारात्मक पहल माना.