बच्चों के सामने लड़ाई या मारपीट करने से भविष्य में हो सकती हैं उन्हें ये बीमारियां
मनोविकार के प्रचलन पर पूर्व में हुई हिंसक घटनाओं और सामाजिक- आर्थिक स्थिति के प्रभाव को समझने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने180 छात्रों और उनके देख- रेख करने वालों का साक्षात्कार लिया.
बचपन में हुई हिंसा से हो सकता है मनोविकार : अध्ययन
खास बातें
बचपन में हिंसा के संपर्क में आने से होती हैं मानसिक विकृतियां
पढ़ाई में ध्यान लगाने में होती है दिक्कत
डिप्रेशन का सबसे बड़ा खतरा
नई दिल्ली: बचपन में हिंसा के संपर्क में आने से मानसिक विकृतियां हो सकती हैं. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है.
परिणाम दर्शाते हैं कि बचपन में किसी सदमे से गुजरना या सामाजिक- आर्थिक स्थिति निम्नतर होने का संबंध अवसाद या व्याकुलता जैसे अंदरूनी विकारों और ध्यान की कमी या ध्यान ना देना से है.
मनोविकार के प्रचलन पर पूर्व में हुई हिंसक घटनाओं और सामाजिक- आर्थिक स्थिति के प्रभाव को समझने के लिए अनुसंधानकर्ताओं ने180 छात्रों और उनके देख- रेख करने वालों का साक्षात्कार लिया.
अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने अंदरूनी विकारों (अवसाद, व्याकुलता और सदमे के बाद होने वाला तनाव) और बाहरी विकारों (ध्यान की कमी या ध्यान ना देना, आचरण विकार और बड़ों के साथ शैतानी व्यवहार) का अध्ययन किया.