लापता कश्मीरी छात्र की तलाश के लिए गुड़गांव गई पुलिस

पुलिस आयुक्त वाई बी खुरानिया ने गुरुवार यहां संवाददाताओं को बताया कि सुहैल के गुड़गांव में होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तीन सदस्यीयदल को बुधवार भुवनेश्वर से रवाना किया गया था.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
लापता कश्मीरी छात्र की तलाश के लिए गुड़गांव गई पुलिस

सुहैल एजाज को लापता हुए एक महीना बीत गया है

भुवनेश्वर: एम्स भुवनेश्वर में एक कश्मीरी छात्र सुहैल एजाज को लापता हुये एक महीना बीत गया है लेकिन इस मामले में अभी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ओडिशा पुलिस की एक टीमनौ फरवरी से लापता सुहैल की तलाश में गुड़गांव गई. पुलिस आयुक्त वाई बी खुरानिया ने गुरुवार यहां संवाददाताओं को बताया कि सुहैल के गुड़गांव में होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद तीन सदस्यीयदल को बुधवार भुवनेश्वर से रवाना किया गया था. भुवनेश्वर के डीसीपी सत्यब्रत भोई ने बताया कि सुहैल के पिता एजाज अहमद कटारिया ने राज्य पुलिस को बताया कि उन्हें बुधवार को गुड़गांव इलाके के एक पीसीओ से फोन आया जिसमें बताया गया कि कुछ लोगों ने उनके बेटे को देखा है.

यह भी पढ़ें : देश के सबसे बड़े एम्स हॉस्पिटल में गिरी लिफ्ट, 7 लोग बुरी तरह घायल

उन्होंने बताया कि टीम पहले स्थानीय पुलिस से बातचीत करेगी और उस पीसीओ की तलाश करेगी जहां से सुहैल के पिता को फोन किया गया था. भोई ने बताया, ‘अगर इलाके में कोई सीसीटीवी होगा तो पुलिसदल उसकी फुटेज की जांच करेगा.’
 
VIDEO : सुप्रीम कोर्ट ने तय किया एम्स का एचओडी​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement