सलमान नदवी ने मानवता कल्‍याण बोर्ड के गठन का किया ऐलान

नदवी ने पत्रकारों से कहा, 'यह बोर्ड मुल्क के ज्वलंत मसलों का सभी धर्मों के नुमाइंदों के साथ हल तलाशेगा.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
सलमान नदवी ने मानवता कल्‍याण बोर्ड के गठन का किया ऐलान

सलमान नदवी (फाइल फोटो)

लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड से निष्काषित सदस्य सलमान नदवी ने गुरुवार को मानवता कल्याण बोर्ड (ह्यूमन वेलफेयर बोर्ड) के गठन का ऐलान किया. नदवी ने पत्रकारों से कहा, 'यह बोर्ड मुल्क के ज्वलंत मसलों का सभी धर्मों के नुमाइंदों के साथ हल तलाशेगा. 1947 के बाद से अब तक ऐसा कोई संगठन या बोर्ड नहीं बना, जिसके जरिए मुल्क के तमाम अहम मसले सभी धर्म और सम्प्रदायों के नुमाइंदों की सहमति से सुलझाए जा सकें. अब उनका ह्यूमन वेलफेयर बोर्ड इसकी पहल करेगा.' उन्होंने कहा कि इस बोर्ड की अध्यक्षता के लिए सहमति से किसी पूर्व मुख्य न्यायाधीश को चुना जाएगा उसके उप पदाधिकारियों में सभी धर्मों से एक एक नेक भरोसेमंद एवं शिक्षित प्रतिनिधि होंगे. इस बोर्ड के महासचिव प्रत्येक धर्म से बारी- बारी से दो वर्षों के लिए नियुक्त किए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : अयोध्या मुद्दा : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अपने पिछले रुख पर कायम

उन्‍होंने कहा कि यह ऐसा बोर्ड होगा जिसमें सरकार की मध्यस्थता नहीं होगी, यहां विवाह, तलाक, महिला अधिकार समेत तमाम मामलों को शरीयत की रौशनी में हल किया जाएगा तथा मुसलमानों की समस्याओं को उनके प्रतिनिधियों के जरिए हल किया जाएगा. अयोध्या मसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह मसला अब उनके एजेंडे में नहीं है. जब तक अयोध्‍या मसले पर दोनों पक्ष साथ में बैठकर बात नहीं करेंगे तब तक कोई हल नहीं निकलेगा. ऐसा ही चलता रहा तो अदालत के फैसले तक इंतजार करना होगा.

VIDEO : तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ बिल को कैबिनेट की मंज़ूरी​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement