पटना: बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव दोनों कुंवारे हैं. अभी तक यह किसी को नहीं पता कि इनकी शादी कब होगी. हालांकि, तेजप्रताप यादव ने पिछले साल उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से उनकी शादी कराने का आग्रह किया था.
लेकिन इन दिनों राज्य के एक लोकसभा और दो विधान सभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव के लिए प्रचार कर रहे तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर उनकी शादी हुई होती तो ससुराल वालों को भी किसी ना किसी मुक़दमे में फंसा दिया जाता. तेजस्वी ने ये बात उस संदर्भ में कही है कि उनके परिवार वालों के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध से कारवाई की जा रही है और उनके बहन और बहनोई को भी नहीं छोड़ा गया है.
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार पर तेजस्वी का व्यंग्य- 'चच्चा भी गजबे आदमी'
तेजस्वी अपने हर चुनावी सभा में यही कहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साशन काल में जितने घोटाले हुए उस सम्बन्ध में उनके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं हुई. उनका कहना है कि जब उन्होंने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के भाई के खिलाफ एक मामले को उजागर किया तो कोई जांच नहीं हुई.
VIDEO : तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप, 'मेरे खाने में जहर मिलाने की कोशिश हुई'