आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है? ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड, जानें इसके बारे में सबकुछ

यह UIDAI द्वारा डिजिटली साइन कॉपी होती है और उतनी ही वैलिड होती है जितना की पेपर फॉर्मेट में आधार कार्ड. आधार ऐक्ट के मुताबिक, किसी भी तरह के काम के लिए जहां आधार कार्ड की जरूरत हो वहां इस ई आधार का प्रयोग पूरी तरह से मान्य है.

28 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
आधार कार्ड  (Aadhaar Card) खो गया है? ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड, जानें इसके बारे में सबकुछ

आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है? ऐसे डाउनलोड करें ई-आधार कार्ड- प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. ई आधार कार्ड भी उतना ही वैलिड है जितना की पेपर फॉर्मेट वाला आधार कार्ड
  2. uidai.gov.in की साइट पर जाकर करें डाउनलोड
  3. मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए किया जाता है जेनरेट
नई दिल्ली: अगर आपका आधार कार्ड घर में कहीं गुम हो गया है या फिर जिस वक्त आपको आधार कार्ड की जरूरत है, वह आपके पास नहीं है, तो अब परेशान हों. ऐसे मौकों के लिए ही ई-आधार कार्ड का इस्तेमाल करें. E-Aadhaar card पासवर्ड से प्रोटेक्टेड आपके आधार कार्ड की कॉपी है. यह UIDAI द्वारा डिजिटली साइन कॉपी होती है और उतनी ही वैलिड होती है जितना की पेपर फॉर्मेट में आधार कार्ड. आधार ऐक्ट के मुताबिक, किसी भी तरह के काम के लिए जहां आधार कार्ड की जरूरत हो वहां इस ई आधार का प्रयोग पूरी तरह से मान्य है.

e-Aadhaar card कैसे डाउनलोड करें :
  • सबसे पहले uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • Download Aadhaar लिखी हुई टैब पर क्लिक करें या फिर सीधा eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं
  • अपना पूरा नाम लिखें, जैसा कि आधार कार्ड में लिखा हुआ है. साथ ही पिन कोड भी डालें
  • अब Get OTP नामक टैब पर क्लिक करें. आपको रजिस्टर्ड फोन पर ओटीपी आएगा.
  • इस ओटीपी को Enter OTP बॉक्स में डाल दें. यह आपको  e-aadhaar डाउनलोड करने वाले पेज पर ले जाएगा यहां से आप डाउनलोड कर लें.

इसी के साथ बताते चलें कि आयकर कानून की धारा 139 एए (2) के तहत हर व्यक्ति, जिसके पास 1 जुलाई 2017 तक पैन है और वह आधार पहचान पत्र प्राप्त करने का पात्र है, उसे अपनी आधार संख्या की जानकारी कर अधिकारियों को देनी जरूरी है. वैसे हो सकता है कि अब तक आपने पैन को आधार से लिंक कर लिया हो. मगर यदि आप चाहते हैं कि यह चेक करना कि यह सही से लिंक हुआ या नहीं, या फिर हुआ भी या नहीं, तो इसका भी एक तरीका है.

खराब हो सकता है आपके आधार का QR कोड

इनकम टैक्स की वेबसाइट  incometaxindiaefiling.gov.in के जरिए चेक करिए. होमपेज पर ही आपको 'Link Aadhaar' टैब दिखेगी. इसे क्लिक करें.  नए खुले पेज पर आएग लिंक आधार के ऑप्शन को क्लिक करने से पहले सभी जरूरी सूचनाएं इसमें भर लें. पैन नंबर के कॉलम में पैन और आधार के कॉलम में 12 डिजिट का नंबर डाल दें. यदि नंबर अटैच नहीं होगा तो अगला मेसेज खुलेगा जिसमें इसके लिंकिंग को लेकर पुष्टि होगी. यदि आपका पैन पहले से ही लिंक होगा, तो वेबसाइट आपको लॉगइन करने के लिए कहेगी.

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement