International Women's Day पर सौम्या टंडन ने दी फैन्स को बधाई.
सौम्या आगे कहती हैं, ऐसे में जब हम बड़े हुए तो हम महिलाओं ने पति से बॉयफ्रेंड, को-वर्कर से दोस्त तक की शिकायत की, जो हमारे साथ बुरा-बर्ताव करते हैं. हमने बराबरी के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन जब हम मां बने, तो अपने बच्चों को कभी महिलाओं का सम्मान करना नहीं सिखाया." सौम्या जोर देते हुए कहती हैं कि पहले हमें अपना सम्मान करना चाहिए. हमें अपने बेटों में वैसे संस्कार भरने चाहिए, जैसे हम अपने पति से चाहते हैं.
मालूम हो कि, मॉडल, एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर, 1984 को मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में हुआ. साल 2006 में सौम्या ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'ऐसा देश है मेरा' के जरिए की थी. इसमें उन्होंने रस्टी देओल का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'मेरी आवाज को मिल गई रोशनी' में अभिनय किया. इसके अलावा वे 'कॉमेडी सर्कस के तानसेन', 'मल्लिका-ए-किचन ऑन एयर' और 'डांस इंडिया डांस' जैसे सीरिलयों को भी होस्ट कर चुकी हैं. छोटे पर्दे पर सुपरहिट शो 'भाबीजी घर पर हैं' के जरिए घर-घर में अनिता नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर मशहूर हुईं सौम्या टंडन, आज टीवी की सबसे पॉपलुर बहुओं में गिनी जाती हैं.
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement