मुजफ्फरपुर: एक महीने के भीतर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो दर्दनाक घटना सामने आई है. अभी नौ बच्चों की कुचले जाने का मामला थमा भी नहीं था कि जिले के सकरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक तेल टैंकर और टाटा मैजिक वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर में मैजिक पर सवार सात यात्रियों की मौत हो गई. जबकि सात अन्य जख्मी हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) गौरव पांडेय ने बताया कि देर रात करीब डेढ बजे हुए इस हादसे में पांच लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.
बिहार : मुजफ्फरपुर में नशे में धुत बोलेरो चालक ने स्कूली छात्रों को कुचला, 9 की मौत और 20 घायल
उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल हुए अन्य सात लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पांडेय ने बताया कि इस हादसे में हताहत हुए सभी लोग उक्त टाटा मैजिक से एक शादी समारोह में शामिल होकर ताजपुर से लौट रहे थे.
VIDEO : मुजफ्फरपुर में दलित छात्र ने छोड़ा स्कूल, प्रिंसिपल निलंबित (इनपुट भाषा से)