पुणे में एक प्राइवेट कंपनी के एमडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक को एक महिला कर्मचारी का कथित यौन उत्पीड़न करने और पीछा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

18 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
पुणे में एक प्राइवेट कंपनी के एमडी के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर.

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक निजी कंपनी के प्रबंध निदेशक को एक महिला कर्मचारी का कथित यौन उत्पीड़न करने और पीछा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मुंढवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल पात्रुदकर ने बताया कि कंपनी के 58 वर्षीय शीर्ष अधिकारी को 6 मार्च को गिरफ्तार किया गया. 34 साल की एक कर्मचारी ने पुलिस से उसकी शिकायत की थी कि वह उसके फोन पर आपत्तिजनक संदेश भेज रहा था और उसका पीछा कर रहा था. हालांकि प्रबंध निदेशक को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :  खचाखच भरी बस में अश्लील हरकत करता रहा छात्रा के साथ बैठा शख्स, कोई कुछ नहीं बोला

पात्रुदकर के अनुसार पुलिस के पास जाने से पहले पीड़िता ने कंपनी की आंतरिक यौन उत्पीड़न समिति से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने आरोपी द्वारा भेजे गए संदेशों और रिकॉर्डेड बातचीत समेत सभी सबूत पेश किए. आरोपी के खिलाफ भादसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement