ढोलकी बजाता नजर आया लीजा हेडन का 10 महीने का बेटा, Video में दिखी Cuteness

वीडियो में लीजा हेडन ढोलकी बजा रही हैं, और जैक अपनी मां को कॉपी करते हुए ढोलकी बजाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

122 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
ढोलकी बजाता नजर आया लीजा हेडन का 10 महीने का बेटा, Video में दिखी Cuteness

लीजा हेडन के बेटे का जन्म पिछले साल 17 मई में हुआ था.

खास बातें

  1. लीजा ने साझा किया बेटे के साथ क्यूट वीडियो
  2. ढोलकी बजा रहा लीजा का बेटा
  3. नरगिस फखरी बोलीं- कितने जल्दी बड़ा हो रहा है जैक
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन अक्सर अपने 10 महीने के बेटे जैक लालवानी के वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती हैं. हालांकि, लीजा हमेशा ही बेटे का चेहरा दिखाने से बचती हैं. बुधवार को एक्ट्रेस ने एक खास वीडियो साझा किया है, जिसमें वह बीच पर बेटे जैक के साथ मस्तीभरे पल बिताती नजर आ रही हैं. वीडियो में लीजा ढोलकी बजा रही हैं, और जैक अपनी मां को कॉपी करते हुए ढोलकी बजाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

डिलिवरी के बाद बेटे के साथ लीजा हेडन का पहला फोटोशूट, एक्ट्रेस ने दिखाई सिजलिंग अदाएं
 
 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

यह क्यूट वीडियो मां-बेटी की खास बॉन्डिंग को उगाजर करता है. वीडियो को अब तक 2 लाख 70 हजार से ज्यादा यू-ट्यूब व्यूज मिल चुके हैं. एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जैक कितने जल्दी बड़ा हो रहा है. 
 
nargis comment

तस्वीर पर नरगिस फखरी का कमेंट.


बीच पर दिखा लीजा हेडन का बोल्ड अंदाज, देखें 3 महीने पहले मां बनीं एक्ट्रेस की Vacation Photos

'क्वीन' और 'शौकीन्स' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुकीं लीजा हेडन ने सितंबर 2016 में अपनी मंगनी की घोषणा की थी और इसी साल 29 अक्टूबर में उन्होंने बॉयफ्रेंड डीनो लालवानी से शादी की. वेडिंग फुकेट के एक बीच पर हुई थी. डीनो पाकिस्तान में जन्में ब्रिटिश उद्यमी गुल्लु लालवानी के बेटे हैं.
 
 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

 
 

A post shared by Lisa Haydon (@lisahaydon) on

मां की गोद में यूं आराम फरमा रहे लीजा हेडन के बेटे, वायरल हुई फोटो

17 मई, 2017 को लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे जैक लालवानी के जन्म की घोषणा की थी. लीजा के बेटे जैक अब 10 महीने के हो चुके हैं. बता दें, लीजा इन दिनों 'इंडियाज टॉप मॉडल' में बतौर जज नजर आ रही हैं.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement