BCCI के नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम से इस क्रिकेटर ही हुई बल्‍ले-बल्‍ले, मिला 1400 फीसदी का Hike

बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम में ग्रेड ए+ श्रेणी में तीन बल्लेबाज कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन तथा दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल है.

24 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
BCCI के नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम से इस क्रिकेटर ही हुई बल्‍ले-बल्‍ले, मिला 1400 फीसदी का Hike

भारतीय क्रिकेट टीम की फाइल फोटो

खास बातें

  1. ग्रेड ए+ श्रेणी में कप्तान विराट सहित केवल पांच खिलाड़ियों को शामिल है
  2. ग्रेड ए+ श्रेणी में तीन बल्लेबाज कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन शामिल
  3. ग्रेड ए+ श्रेणी में 2 तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल
नई दिल्ली: बीसीसीआई के नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम में ग्रेड ए+ श्रेणी में कप्तान विराट कोहली सहित केवल पांच खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें तीन बल्लेबाज कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन तथा दो तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल है. इस श्रेणी के खिलाड़ियों का सालाना अनुबंध सात करोड़ रूपये का होगा. इस नए का सबसे ज्‍यादा फायादा बल्‍लेबाज शिखर धवन को हुआ है. 

यह भी पढ़ें : अपने वेतन में इजाफा चाहते हैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ता

नए कॉन्ट्रेक्ट सिस्टम के मुताबिक, शिखर धवन को अब सालना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि 2016 के कॉन्‍ट्र्रेक्‍ट के मुताबिक, धवन को 50 लाख रुपये मिलते थे. धवन के नए कॉन्‍ट्रेक्‍ट में 1400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं विराट कोहली को नए कॉन्‍ट्रेक्‍ट में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. 2016 के कॉन्‍ट्रेक्‍ट के तहत उन्‍हें दो करोड़ रुपये मिलते थे. वहीं रोहित शर्मा को 700 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. नए कान्‍ट्रेक्‍ट के मुताबिक सबसे कम इजाफा साहा का हुआ है, नए कॉन्‍ट्रेक्‍ट में उन्‍हें 500 बढ़ोतरी हुई है. 

वहीं धोनी और अश्विन को ग्रेड ए श्रेणी में रखा गया है, जिसमें उनका सालाना अनुबंध पांच करोड़ रूपये का होगा. इस श्रेणी में उनके अलावा रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : रवि शास्त्री ने कहा- क्रिकेटरों को मिल रही मामूली रकम, वेतन में हो इजाफा

पुरूष टीम: 
श्रेणी: ग्रेड ए+ - सात करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह 

श्रेणी: ग्रेडए- पांच करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और ऋद्धिमान साहा। 

श्रेणी: ग्रेड बी- तीन करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा और दिनेश कार्तिक 

श्रेणी: ग्रेड सी- एक करोड़ रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, करूण नायर, सुरेश रैना, पार्थिव पटेल और जयंत यादव 

महिला टीम: 
श्रेणी: ग्रेड ए- 50 लाख रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंदाना 

श्रेणी: ग्रेड बी- 30 लाख रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
पूनम यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़, एकता बिष्ट, शिखा पांडे और दीप्ति शर्मा 

श्रेणी: ग्रेड सी- दस लाख रुपये सालाना पाने वाले खिलाड़ी 
मानसी जोशी, अनुजा पाटिल, मोना मेशराम, नुजहत परवीन, सुषमा वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया।


सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी ने खिलाड़ियों को उनका जायज़ वेतन तो दिलवा दिया है लेकिन यह पूरी प्रक्रिया भी विवाद से अछूती नहीं रही क्योंकि मोहम्मद शमी जैसे टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी का नाम किसी भी ग्रेड में शामिल नहीं किया गया है. इसका जवाब बीसीसीआई से जरूर पूछा जाएगा.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement