हेलमेट चेकिंग के दौरान नहीं रोकी बाइक, पुलिस वाले के पीछा करने के दौरान गिरी गर्भवती महिला की मौत

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम हुई इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान उनका पुलिस के साथ संघर्ष हुआ. इसके बाद इंस्पेक्टर कामराज को गिरफ्तार कर लिया गया.

221 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
हेलमेट चेकिंग के दौरान नहीं रोकी बाइक, पुलिस वाले के पीछा करने के दौरान गिरी गर्भवती महिला की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर.

तिरुचिरापल्ली/ चेन्नई: तिरुचिरापल्ली के निकट हेलमेट जांच अभियान के दौरान एक यातायात इंस्पेक्टर ने एक मोटरसाइकिल नहीं रोकने पर उसे जानबूझकर गिरा दिया, जिससे उसपर सवार एक गर्भवती महिला की गिरने से मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम हुई इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान उनका पुलिस के साथ संघर्ष हुआ. इसके बाद इंस्पेक्टर कामराज को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे निलंबित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :  ट्रैफिक का नियम तोड़ने पर पुलिसकर्मी ने दो युवकों को बेल्ट से पीटा, याद आई अंग्रेजों के जमाने की पुलिस

चेन्नई में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने गुरुवार को 4 महीने की गर्भवती महिला ऊषा की मौत पर दुख प्रकट किया और उसके परिजनों को 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया एवं घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया और तमिलनाडु सरकार से एक रिपोर्ट मांगी.

VIDEO : दिल्ली पुलिस का ये कैसा चेहरा?


इस घटना की गूंज मद्रास उच्च न्यायालय में भी सुनने को मिली, जहां पर सामाजिक कार्यकर्ता ट्रैफिक रामास्वामी ने जल्द सुनवाई करने और इस पर स्वत: संज्ञान लेने और आगे कार्रवाई करने की मांग की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टुवकुडी टोल प्लाजा पर इंस्पेक्टर ने मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया. राजा मोटरसाइकिल चला रहा था और उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था. कामराज ने एक अन्य मोटरसाइकिल पर उसका पीछा किया और कथित तौर पर अपने वाहन से दंपति के बाइक पर टक्कर मारी जिससे दंपत्ति नीचे गिर गए.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement