DU के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के प्रिंसिपल पर हमला, कार के शीशे तोड़े

घायल प्रिंसिपल पीवी खत्री को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, हमलावर अज्ञात

78 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
DU के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के प्रिंसिपल पर हमला, कार के शीशे तोड़े

हमले में घायल प्रिंसिपल पीवी खत्री को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज के प्रिंसिपल 60 वर्षीय डॉक्टर पीवी खत्री पर कुछ अज्ञात लोगों ने नरेला में हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए. हमलावरों ने उनकी कार के शीशे भी तोड़ दिए.

पीवी खत्री को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना नरेला पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामला रोडरेज का है या फिर किसी रंजिश का, यह अभी साफ नही हो सका है.

VIDEO : एक सप्ताह में तीन प्रिंसिपलों की पिटाई

एसएन कॉलेज अलीपुर इलाके में है. बताया जा रहा है कि खत्री दोपहर में करीब 3 बजे कॉलेज से अपने घर नरेला लौट रहे थे.  इसी दौरान हमला किया गया. हमले से उनके सिर में चोट लगी है. पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार कुछ लोगों ने उनकी कार की खिड़की पर एक पत्थर फेंका. खत्री के सिर में मामूली चोट आई है. पुलिस के समक्ष अभी तक उनका बयान दर्ज नहीं हो सका है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement