हैदराबाद में देर रात पत्नी ने बंद कर दिया वाई-फाई, पति ने की जमकर पिटाई

737 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
हैदराबाद में देर रात पत्नी ने बंद कर दिया वाई-फाई, पति ने की जमकर पिटाई

रेशमा सुल्ताना ने कथित रूप से पति को सोने के लिए बाध्य करने के लिए वाई-फाई बंद कर दिया था.

हैदराबाद: हैदराबाद के सोमाजीगुडा में वाई-फाई बंद करने पर एक पति द्वारा पत्नी की पिटाई करने का मामला सामने आया है. पत्नी रेशमा सुल्ताना ने कथित रूप से पति को सोने के लिए बाध्य करने के लिए वाई-फाई बंद कर दिया था. सुल्ताना की मां की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, रेशमा सुल्ताना ने बुधवार रात को कथित तौर पर वाई-फाई का कनेक्शन बंद कर दिया, जिसके बाद पति ने क्रोधित होकर उसकी पिटाई कर दी.'

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी और बेटी पर उड़ेल दिया तेजाब

तीन बच्चों की मां सुल्ताना को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उसकी छाती, चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं.

VIDEO : अपनों ने ढाए सितम, लेकिन नहीं टूटा हौसला


एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दंपति के बीच वैवाहिक विवाद है और मामला दर्ज करने व पति को गिरफ्तार करने के निर्णय से पहले दंपति की काउंसलिंग की जा रही है.

(इनपुट : IANS)
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement