स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार के लिए 830 करोड़ रुपये जारी

लोकसभा में संजय जयसवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रमेश चंदप्पा जिगजिनागी ने यह जानकारी दी.

73 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
स्वच्छ भारत मिशन के तहत बिहार के लिए 830 करोड़ रुपये जारी

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: सरकार ने गुरुवार को बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में बिहार के लिए करीब 830 करोड़ रुपये जारी किए गए. लोकसभा में संजय जयसवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री रमेश चंदप्पा जिगजिनागी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्तमान वित्त वर्ष में बिहार के लिए 829.83 करोड़ रुपये जारी किए गए. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मांग आधारित योजना है, ऐसे में जिला स्तर के लक्ष्य निर्धारित नहीं किए गए हैं.

VIDEO : योगी राज में अब शौचालय भी भगवा!​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement