सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी, एक जनवरी से लागू माना जाएगा 

नई दरें इस साल एक जनवरी से लागू माना जाएगा. केंद्रीय मंत्रियमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है.

52 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोतरी, एक जनवरी से लागू माना जाएगा 

अरुण जेटली की फाइल फोटो

खास बातें

  1. अब 5 की जगह 7 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता
  2. इस साल एक जनवरी से मिलेगा भत्ता
  3. पिछले साल भी सरकार ने बढ़ाया था भत्ता
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने देश के करीब 1.10 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी बढ़ोतरी कर दी है. लिहाजा अब सरकारी कर्मचारियों को 5 फीसदी की जगह 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. नई दरें इस साल एक जनवरी से लागू माना जाएगा. केंद्रीय मंत्रियमंडल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया है. सरकारी कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक जनवरी से अब तक महंगाई भत्ता जोड़कर मिलेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकारी इस मंजूरी के बाद केन्द्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों अैर 61.17 पेंशन भोगियों को फायदा होगा. इस फैसले के बाद सरकारी खजाने पर सालाना 6,077.72 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.  

यह भी पढ़ें: इन सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों को सरकार ने दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता

खास बात यह है कि महंगाई भत्ते की यह वृद्धि स्वीकार्य फार्मूला के मुताबिक है. यह फार्मूला 7 वें केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है. गौरतलब है कि पिछले साल केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता (डीए) एक प्रतिशत बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया था. इस फैसले से 50 लाख कर्मचारियों और 61 लाख पेंशन भोगियों को लाभ हुआ.

VIDEO: केंद्र ने बढ़ाया महंगाई भत्ता.


उस दौरान सरकार ने इसके अलावा कैबिनेट ने पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी (संशोधन) बिल, 2017 को संसद में पेश करने की मंजूरी भी दी थी. बता दें कि यह बिल प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ाने के लिए है. इसके अलावा अब 20 लाख तक ग्रेच्युटी का पैसा टैक्स फ्री होगा.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement