नोएडा: नोएडा सेक्टर 16 में बहुमंजिला इमारत वर्ल्ड ट्रेड टावर से कूदकर एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक ने खुदकुशी कर ली. थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह युवक उक्त बहुमंजिला इमारत में कैसे घुसा.
पुलिस बहुमंजिला इमारत के सुरक्षा गार्डों से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)