1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी और दाऊद का सहयोगी फारूक टकला दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया

मुंबई बम ब्लास्ट 1993 मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

98 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
1993 मुंबई बम धमाकों का आरोपी और दाऊद का सहयोगी फारूक टकला दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया

दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. दुबई से मुंबई लाया गया दाऊद का सहयोगी.
  2. आज मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.
  3. 1993 मुंबई ब्लास्ट का आरोपी है फारूक टकला.
मुंबई: मुंबई बम ब्लास्ट 1993 मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 1993 मुंबई बम धमाकों का मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के सहयोगी फारूक टकला को दुबई में गिरफ्तारी के बाद मुंबई डिपोर्ट किया गया है.

बताया जा रहा है कि टकला को मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. 1993 मुंबई ब्लास्ट के बाद वह भारत छोड़कर फरार हो गया था. अब सीबीआई उसकी पूछताछ कर रही है. टकला के खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. 

मुंबई बम ब्लास्ट केस में दोषी ताहिर मर्चेंट की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

गौरतलब है कि 12 मार्च, 1993 को मुंबई में एक के बाद एक 12 बम धमाके हुए थे. बम धमाके में 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इन धमाकों में बड़ी मात्रा में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था. पहले दौर में दिए गए फैसले में अदालत ने 100 लोगों को दोषी पाया था, जिन्हें फांसी और उम्रकैद की सजा हुई थी. इन धमाकों में 27 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था.  इस मामले में 129 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी. अभी इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, टाइगर मेमन समेत 27 आरोपी फरार हैं.

VIDEO : 1993 मुंबई धमाकों में सजा का ऐलान, देखिए खास रिपोर्ट



Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement