श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में अपनी सर्विस राइफल से36 वर्षीय एक सैनिक ने खुद को गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राजस्थान निवासी नायक शंकर सिंह ने जिले के वारनोव इलाके में सेना के एक शिविर में अपनी सर्विस राइफल्स से खुद को गोली मार ली.
अधिकारी ने बताया कि18 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.
इससे पहले कुपवाड़ा के लंगते इलाके में30 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात सिपाही बीरेन्द्र सिंह ने कल अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)