महिला दिवस विशेष : स्पाइसजेट का महिला पायलटों की नियुक्ति का अभियान

इस बजट एयरलाइन का इरादा अपने कुल पायलटों में महिला कॉकपिट क्रू की संख्या को एक- तिहाई करने का है.

1Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
महिला दिवस विशेष : स्पाइसजेट का महिला पायलटों की नियुक्ति का अभियान

स्पाइसजेट एयरलाइन के कुल पायलटों की संख्या 800 है.

नई दिल्ली: स्पाइसजेट ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आयोजनों को लेकर महिला पायलटों की नियुक्ति का अभियान शुरू किया है. इस बजट एयरलाइन का इरादा अपने कुल पायलटों में महिला कॉकपिट क्रू की संख्या को एक- तिहाई करने का है. फिलहाल एयरलाइन के कुल पायलटों की संख्या 800 है. इनमें महिला पायलट 140 हैं. स्पाइसजेट की निदेशक शिवानी सिंह ने कहा कि एयरलाइन फिलाहल बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर क्यू 400 बेड़े के लिए महिला पायलटों की भर्ती कर रही है. यह नियुक्ति अभियान दो दिन का है. इसकी शुरुआत बुधवार से हो गई है.

यह भी पढ़ें : स्पाइसजेट की मुहिम 'रोशन होगा देश हमारा' : असम के गांव में मुहैया कराएगी बिजली

एयरलाइन को इसके लिए 175 से अधिक आवेदन मिले हैं. शिवानी ने कहा कि स्पाइसजेट की युवा महिला कप्तान दुनिया में उन कुछ लोगों में से है जो नियमित रूप से काबुल जैसे चुनौतीपूर्ण गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन करती हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में एयरलाइन महिला पायलटों की नियुक्त और बढ़ाएगी.

VIDEO : रनवे पर स्पाइसजेट का विमान फिसला​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement