उन्होंने कहा, ‘‘एससीआर ने गुंटकल डिवीजन में चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन, सिकंदरबाद डिवीजन में बेगमपेट स्टेशन और गुंटूर डिवीजन के फिरंगीपुरम स्टेशन को पूर्ण महिला स्टेशन बनाने की पहल की है. इसका मकसद रेलवे में महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाना, उनका उत्साहवर्द्धन करना तथा आत्मविश्वास को बढाना है.
एससीअर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. उमाशंकर कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को रेलगाड़ी परिचालन, टिकट काटना, सुरक्षा तथा अन्य ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.
देखें वीडियो - जानिये आपको दिन में कितनी कैलोरी खानी चाहिए