International Women's Day: कल इन 3 मेट्रो स्टेशनों पर होगा महिला कर्मचारियों का राज

इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को रेलगाड़ी परिचालन, टिकट काटना, सुरक्षा तथा अन्य ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.

42 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
International Women's Day: कल इन 3 मेट्रो स्टेशनों पर होगा महिला कर्मचारियों का राज

एससीआर के तीन स्टेशनों में कल से सिर्फ महिला स्टाफ

खास बातें

  1. हैदराबाद मेट्रो स्टेशनों पर होगा ये काम
  2. एससीआर जोन में हैं ये तीन मेट्रो स्ट्रेशन
  3. महिला कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उठाया यह कदम
नई दिल्ली: दक्षिण मध्य रेलवे( एससीआर) जोन के अंतर्गत आने वाले तीन रेलवे स्टेशनों को International Women's Day से पूरी तरह महिला कर्मचारी संभालेंगी.

एससीआर के एक अधिकारी ने कहा कि महिला कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की परियोजना, रैपिड रेल प्रणाली पर काम कर रही है सरकार: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

उन्होंने कहा, ‘‘एससीआर ने गुंटकल डिवीजन में चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन, सिकंदरबाद डिवीजन में बेगमपेट स्टेशन और गुंटूर डिवीजन के फिरंगीपुरम स्टेशन को पूर्ण महिला स्टेशन बनाने की पहल की है. इसका मकसद रेलवे में महिला कर्मचारियों को सशक्त बनाना, उनका उत्साहवर्द्धन करना तथा आत्मविश्वास को बढाना है.

दिल्ली: SSC के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के कारण जेएलएन मेट्रो स्टेशन बंद

एससीअर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एम. उमाशंकर कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं को रेलगाड़ी परिचालन, टिकट काटना, सुरक्षा तथा अन्य ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.


 देखें वीडियो - जानिये आपको दिन में कितनी कैलोरी खानी चाहिए




Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement