केंद्र सरकार से अलग हुई टीडीपी, पार्टी के दोनों मंत्री गुरुवार को देंगे इस्‍तीफा

नायडू ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपने दोनों मंत्रियों को वापस बुला रहे हैं और दोनों गुरुवार को इस्‍तीफा दे देंगे.

2.4K Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
केंद्र सरकार से अलग हुई टीडीपी, पार्टी के दोनों मंत्री गुरुवार को देंगे इस्‍तीफा

केंद्र सरकार के अलग होने की घोषणा करते चंद्रबाबू नायडू

अमरावती: केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने एनडीए से बाहर निकलने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार की रात एक संवाददाता सम्‍मेलन में दी. नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया. नायडू ने कहा कि हम केंद्र सरकार से अपने दोनों मंत्रियों को वापस बुला रहे हैं और दोनों गुरुवार को इस्‍तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी केंद्र सरकार के साथ इस उम्‍मीद के साथ जुड़ी थी कि आंध्र प्रदेश के साथ न्‍याय होगा. नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली की टिप्‍पणी से लगता है कि हम कुछ ज्‍यादा ही मांग रहे हैं. हमने आंध्र प्रदेश को लेकर केंद्र के रुख को बदलने की बहुत कोशिश की.

इससे पहले बुधवार को ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने मांग की थी कि केंद्र आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम-2014 का सम्मान करे और अगले दो-तीन दिन में राज्य की मांग पर स्पष्ट रुख अख्तियार करे. उन्होंने पहली बार माना कि 14वें वित्त आयोग में किसी भी राज्य को विशेष श्रेणी दर्जा देने की सिफारिश नहीं की गई है. नायडू ने कहा था, ‘‘चार साल से, मैंने कोई मांग नहीं की. मुझे उम्मीद थी कि सहयोगी होने के नाते भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वायदे का सम्मान करेगी और पुनर्गठन अधिनियम को अक्षरश: लागू करेगी.’’

उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘मैंने संघीय भावना का अनुसरण किया और पारस्परिक सहयोग सिद्धांत पर केंद्र के साथ काम किया. राज्य के लोग अब अपमानित महसूस करते हैं और मैंने अब भी अपनी आवाज बुलंद नहीं की तो वे मुझे माफ नहीं करेंगे.’’


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement