Mental Hai Kya में कंगना रनोट का दिखा खूनी अंदाज, कह बैठेंगे OMG!

कंगना रनोट और राजकुमार राव की फिल्म Mental Hai Kya (मेंटल है क्या) का तीसरा लुक सामने आ गया है.

15 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Mental Hai Kya में कंगना रनोट का दिखा खूनी अंदाज, कह बैठेंगे OMG!

'मेंटल है क्या' में कंगना रनोट

खास बातें

  1. एकता कपूर हैं फिल्म की प्रोड्यूसर
  2. राजकुमार राव भी हैं फिल्म में
  3. तीन लुक हो चुके हैं रिलीज
नई दिल्ली: कंगना रनोट और राजकुमार राव की फिल्म Mental Hai Kya (मेंटल है क्या) का तीसरा लुक सामने आ गया है. अभी तक फिल्म के तीन पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं,  और हर पोस्टर में कुछ हटकर नजर आ रहा है. लेकिन इतना तय है कि 'क्वीन' जैसी हिट फिल्म देने वाली ये जोड़ी एक बार फिर धमाल करने को तैयार है. राजकुमार राव अपनी फिल्म को लेकर पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 'मेंटल है क्या' बहुत ही विचित्र और अलग तरह की कॉमेडी है. 

 
शम्मी आंटी के अंतिम संस्कार में पहुंचीं आशा पारेख-फरीदा जलाल, नहीं दिखे बड़े सितारे...

आईएएनएस से बातचीत में राजकुमार ने कहा, "यह एक अद्भुत कहानी है. यह बेहद अनोखी और विचित्र कॉमेडी है. कंगना पावरहाउस कलाकार हैं और हम 'क्वीन' के बाद एकता कपूर (निर्माता) के साथ फिर से साथ आ रहे हैं, इसलिए यह बहुत मजेदार होगी." फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया है, और इसे पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला है.  
 
Anupam Kher Birthday: 29 साल की उम्र में किया रिटायर्ड शख्स का रोल, जानें उनके बारे में ये 5 खास बातें

'मेंटल है क्या' की कहानी कनिका ढिल्लों ने लिखी है. 'मेंटल है क्या'  के डायरेक्टर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रकाश कोवेलामुदी हैं. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. इस तरह एकता एक बार फिर से हिट जोड़ी के साथ कुछ नया करने की तैयारी में हैं. फिर कंगना और राजकुमार राव का अंदाज भी अपीलिंग है.

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement