चीन का ये स्पेस स्टेशन हुआ अनियंत्रित, 24 मार्च के बाद टकराएगा धरती से, फिर होगा कुछ ऐसा

चीन का पहला स्पेस स्टेशन टीयांगोंग-1 धरती से टकराने वाला है. 8.5 टन वजनी यह मानव रहित स्पेस लैब पृथ्वी के किस क्षेत्र में गिरेगा, इस बारे में अनुमान लगाना अभी मुश्किल है.

265 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
चीन का ये स्पेस स्टेशन हुआ अनियंत्रित, 24 मार्च के बाद टकराएगा धरती से, फिर होगा कुछ ऐसा

चीन का पहला स्पेस स्टेशन टीयांगोंग-1 धरती से टकराने वाला है.

खास बातें

  1. चीन का पहला स्पेस स्टेशन टीयांगोंग-1 धरती से टकराने वाला है.
  2. 8.5 टन वजनी यह मानव रहित स्पेस लैब पृथ्वी के किस क्षेत्र में गिरेगा.
  3. ये 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती पर गिरेगा.
नई दिल्ली: चीन का पहला स्पेस स्टेशन Tiangong-1 धरती से टकराने वाला है. 8.5 टन वजनी स्पेस लैब पृथ्वी के किस क्षेत्र में गिरेगा, इस बारे में अनुमान लगाना अभी मुश्किल है. इस स्पेस स्टेशन में खतरनाक रसायन भरा हुआ है, जो घातक साबित हो सकता है. मॉनिटरिंग एजेंसियों का कहना है कि ये 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती पर गिरेगा. 

VIDEO: भारत के इन लड़कों ने अमेरिका में किया ऐसा डांस, विदेशी नाचने पर हो गए मजबूर

Aerospace Corporation के मुताबिक, Tiangong-1 धरती पर अप्रैल के पहले हफ्ते में री-एंटर करेगा. वहीं यूरोपियन स्पेस एजेंसी का कहना है कि मॉड्यूल 24 मार्च से 19 अप्रैल के बीच धरती से टकराएगा. 2016 में चीन ने माना था कि Tiangong-1 अनकंट्रोल्ड को चुका है इसकी नॉर्मल तरह से धरती पर एंट्री नहीं होगी. 

टोल बूथ में रुकने के लिए मारा ब्रेक लेकिन हो गया ब्रेक फेल, देखें हादसे का LIVE VIDEO

रिपोर्ट के मुताबिक, मॉड्यूल की रि-एन्ट्री 43 डिग्री नॉर्थ और 43 डिग्री साउथ लैटिट्यूट पर लैंड करेगा. ये मॉड्यूल उत्तरी चीन, मिडिल ईस्ट, सेंट्रल इटली, उत्तरी स्पेन और उत्तरी राज्यों अमेरिका, न्यूजीलैंड, तस्मानियां या दक्षिणी अफ्रीका में गिर सकता है. 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement