नोएडा में हर्ष फायरिंग में महिला की मौत

पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा तृतीय) अनित कुमार ने बताया कि शादीपुर गांव के रहने वाले फिरोज की आज शादी थी.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
नोएडा में हर्ष फायरिंग में महिला की मौत

प्रतीकात्मक फोटो

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के शादीपुर गांव में सुबह घुड़चढ़ी के दौरान एक व्यक्ति ने अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग की जिसमें एक महिला की मौत गोली लगने से मौत हो गई.

पुलिस उपाधीक्षक (ग्रेटर नोएडा तृतीय) अनित कुमार ने बताया कि शादीपुर गांव के रहने वाले फिरोज की आज शादी थी. सुबह 10 बजे के करीब घुड़चढ़ी की रस्म हो रही थी. इसी बीच सदाम ने नाचते-नाचते अवैध तमंचे से हर्ष फायरिंग करनी शुरू कर दी. 

उन्होंने बताया कि सद्दाम द्वारा चलाई गई गोली घुड़चढ़ी देख रही इकरार बेगम (60) को लग गई. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है. पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement