नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार पर तेजस्वी का व्यंग्य- 'चच्चा भी गजबे आदमी'

नीतीश कुमार ने भाषण में लालू यादव का नाम लिए बिना यह कहकर व्यंग्य किया कि जो पाप करेगा उसको इसी जीवन में भुगतना होगा

711 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार पर तेजस्वी का व्यंग्य- 'चच्चा भी गजबे आदमी'

तेजस्वी यादव ने उप चुनाव के लिए प्रचार कर रहे सीएम नीतीश कुमार पर व्यंग्य किया है.

खास बातें

  1. नीतीश ने कहा धन की इतनी चाह समझ से परे
  2. कहा- अनर्गल बयान देने वालों को जवाब देकर उनकी महत्ता क्यों बढ़ाएं
  3. एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर प्रचार शुरू किया
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य में एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार बुधवार को शुरू किया. नीतीश ने सबसे पहले अररिया लोकसभा क्षेत्र में दो जगहों पर प्रचार किया जहां उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी भी उपस्थित थे.

नीतीश ने अपने भाषण में राजद अध्यक्ष लालू यादव का नाम लिए बिना यह कहकर व्यंग्य किया कि जो पाप करेगा उसको इसी जीवन में भुगतना होगा. नीतीश ने कहा कि राजनीति में रहने वाले लोगों को प्रतिष्ठा और सम्मान की चाह तो समझ में आती है लेकिन धन की इतनी चाह उनके समझ से परे है.

इधर जहानाबाद सीट पर प्रचार कर रहे विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि
 
हालांकि अपने भाषण में नीतीश ने साफ किया कि वे विरोधियों के बयान का संज्ञान नहीं लेते. उन्होंने कहा कि लोग अनर्गल बयान देते रहे हैं और उसका जवाब देकर उनकी महत्ता क्यों बढ़ाएं.

VIDEO : तेजस्वी यादव का गंभीर आरोप

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


711 Shares
(यह भी पढ़ें)... अगर पेरियार को छुओगे, तो जल जाओगे...

Advertisement