इंडिया के एक ग्रुप ने अमेरिका के रिएलिटी शो में साउथ स्टार चिरनजीवी के गाने पर डांस किया तो अमेरिकी भी डांस करने लगे.
खास बातें
चिरंजीवी के गाने पर डांस करने लगे अमेरिकी.
इंडिया के एक ग्रुप ने अमेरिका के रिएलिटी शो में किया परफॉर्म.
उन्होंने माइकल जैक्सन के मूव्स पर ये पूरा डांस किया.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. भारत के एक डांस ग्रुप का एक वीडियो पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जा रहा है. भारत की तरह ही दुनिया के हर कोने में रिएलिटी शो को काफी पसंद किया जाता है. इंडिया के एक ग्रुप ने अमेरिका के रिएलिटी शो में साउथ स्टार चिरंजीवी के गाने पर डांस किया तो अमेरिकी भी डांस करने लगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
शो टाइम एट द अपोलो (Showtime At The Apollo) ने इंडियन डांस ग्रुप ने परफॉर्म किया. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. ये रिएलिटी शो नए टैलेंट को प्रमोट करता है. इस शो में कॉमेडी से लेकर डांस परफॉर्मेंस तक होती हैं. इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार (India's Dancing Superstar) के विनर श्रेय खन्ना और उनके ग्रुप ने अमेरिका में शानदार परफॉर्म किया.
श्रेय और उनके ग्रुप ने चिरंजीवी के 'सुंदरी' गाने पर डांस किया. उन्होंने माइकल जैक्सन के मूव्स पर ये पूरा डांस किया. जिसे लोगों ने काफी सराहा. इस शो को एमी अवॉर्ड्स के विनर स्टीव हार्वे होस्ट कर रहे हैं. इस परफॉर्मेंस को देखकर वो भी हैरान रह गए. इनके डांस को देखकर दर्शक भी डांस करने लगे.