पाकिस्तानी सेना ने किया भारतीय ड्रोन गिराने का दावा

पाकिस्तान सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने मलबा भी तलाश लिया है. उसने आरोप लगाया, ‘‘ पाकिस्तान सेना के जवानों ने भारत के एक जासूसी ड्रोन को चिरीकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करते ही गिरा दिया.’’

59 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
पाकिस्तानी सेना ने किया भारतीय ड्रोन गिराने का दावा

फाइल फोटो

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उसने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास चिरीकोट सेक्टर में भारत के एक‘‘ जासूसी ड्रोन’ को उसके हवाई क्षेत्र में दाखिल होते ही गिरा दिया है.

पाकिस्तान सेना ने अपने एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने मलबा भी तलाश लिया है. उसने आरोप लगाया, ‘‘ पाकिस्तान सेना के जवानों ने भारत के एक जासूसी ड्रोन को चिरीकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पार करते ही गिरा दिया.’’ उसने दावा किया, ‘‘ पिछले एक साल में पाकिस्तान सेना के जवानों ने यह चौथा ड्रोन गिराया है.’’ 

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement