शेयर बाजार : 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी रेड जोन में

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.81 अंकों की गिरावट के साथ 33279.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला.

15 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
शेयर बाजार : 100 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी रेड जोन में

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.33 बजे 104.63 अंकों की कमजोरी के साथ 33,212.57 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 30.95 अंकों की गिरावट के साथ 10,218.30 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 37.81 अंकों की गिरावट के साथ 33279.39 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16.3 अंकों की कमजोरी के साथ 10,232.95 पर खुला.

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में कल कारोबार के आखिरी घंटे में जोरदार गिरावट देखी गई थी और यह 430 अंक टूटकर करीब तीन महीने के निचले स्तर 33,317 अंक पर आ गया था.  यह 14 दिसंबर, 2017 के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 33,246.70 अंक पर बंद हुआ था.

आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर, एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा को गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 12,000 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले के सिलसिले में समन किया है. इससे बैंकों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे.

इनपुट- भाषा, IANS

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement