तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी के दफ्तर पर हमला करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर

उसका नाम बालू बताया जा रहा है. वह टीपीडीके पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है. 

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी के दफ्तर पर हमला करने वाले आरोपी ने किया सरेंडर

तमिलनाडु में बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला करने वाला आरोपी.

चेन्नई: तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीजेपी के दफ्तर पर पेट्रोल बम से हमला करने वाले आरोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. पुलिस इसकी तलाश में लग गई थी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसके बाद आरोपी की पहचान कर ली गई थी और पुलिस तलाश कर रही थी. एएनआई के अनुसार पुलिस के सामने आरोपी ने सरेंडर किया है. उसका नाम बालू बताया जा रहा है. वह टीपीडीके पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है. 

बता दें कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में बुधवार सुबह बीजेपी ऑफिस में पेट्रोल बम से हमला करने मामला सामने आया था. इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसबल मौके पर पहुंच गया और मामले की जांच शुरू कर दी थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे थे.  पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी थी. 
 

#WATCH Coimbatore: A petrol bomb was hurled at BJP office earlier today #TamilNadupic.twitter.com/hl3WRO0aB7

— ANI (@ANI) March 7, 2018

वीडियो में दोनों युवक बीजेपी ऑफिस के बाहर खड़े थ्रीव्‍हीलर के पीछे से आए. पहले युवक के पेट्रोल बम फेंकते ही बीजेपी दफ्तर से एक शख्‍स निकला, तभी दूसरे युवक ने भी पेट्रोल बम दफ्तर पर फेंका और वहां से फरार हो गए.  

यह हमला किसने किया और किस कारण से किया यह भी अभी तक साफ नहीं हो सकता है. इस मामले में अभी किसी बीजेपी नेता का बयान सामने नहीं आया है. 

VIDEO: त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति गिराई गई
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement