AIRCEL के एक लाख से अधिक ग्राहकों ने करवाई नंबर पोर्टेबिलिटी

पिछले पांच दिन में 1.28 लाख ग्राहकों ने बीएसएनएल में पोर्ट किया है जबकि 66,886 ग्राहक पहले ही पोर्ट कर चुके हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते एयरसेल ने वित्तीय दबाव के चलते अपने दिवालिया होने के दस्तावेज जमा कराए हैं.

17 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
AIRCEL के एक लाख से अधिक ग्राहकों ने करवाई नंबर पोर्टेबिलिटी

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: एयरसेल (AIRCEL) के एक लाख से अधिक ग्राहकों ने नंबर पोर्टेबिलिटी के तहत बीएसएनएल में पंजीकरण करवाया है. सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी बीएसएनएल ने कहा कि संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी एयरसेल के एक लाख से अधिक ग्राहकों ने उससे जुड़ने के लिए पंजीकरण कराया है. ग्राहकों ने यह पंजीकरण मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी की सुविधा के तहत कराया है.

रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल के बीच विलय सौदा रद्द

कंपनी के तमिलनाडु परिक्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक आर. मार्शल एंटनी लियो ने कहा कि पिछले महीने एयरसेल के57,345 ग्राहकों ने बीएसएनएल में पोर्ट किया था. बाकी मौजूदा 1.85 लाख ग्राहकों ने भी पोर्ट के लिए पंजीकरण कराया है. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि पिछले पांच दिन में 1.28 लाख ग्राहकों ने बीएसएनएल में पोर्ट किया है जबकि 66,886 ग्राहक पहले ही पोर्ट कर चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते एयरसेल ने वित्तीय दबाव के चलते अपने दिवालिया होने के दस्तावेज जमा कराए हैं.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement