INX मीडिया केस: कार्ति के केस की सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम कोर्ट में मौजूद, CBI की मांग रिमांड बढ़ाई जाए

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और उनकी नौ दिन और बढ़ाने का आग्रह किया. इस पर कार्ति के वकील मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया.

21 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
INX  मीडिया केस: कार्ति के केस की सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम कोर्ट में मौजूद, CBI की मांग रिमांड बढ़ाई जाए

कार्ति चिदंबरम को पेशी के लिए ले जाती सीबीआई की टीम

खास बातें

  1. CBI ने कोर्ट से रिमांड 9 दिन और बढ़ाने का आग्रह किया है
  2. कार्ति के वकील मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया
  3. सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को कोई अंतरिम राहत नहीं दी
नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम को मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और उनकी नौ दिन और बढ़ाने का आग्रह किया. इस पर कार्ति के वकील मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को कोई अंतरिम राहत नहीं दी. PMLA मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी से सरंक्षण की मांग कोर्ट ने ठुकरा दी है. कोर्ट ने कहा कि इससे लंबित केस में असर पड़ेगा. 

INX मीडिया मामले में कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली कोई अंतरिम राहत

विशेष न्यायाधीश सुनील राणा ने कहा कि अदालत मामले पर दोपहर दो बजे सुनवाई करेगी, क्योंकि पिछली बार सुनवाई के दौरान मौजूद रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल( एएसजी) तुषार मेहता सीबीआई का पक्ष रखने के लिए अभी मौजद नहीं हैं. जांच एजेंसी ने मामले में पिछले छह दिन की जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज मंगलवार को बंद लिफाफे में अदालत के समक्ष पेश किए. वहीं इस मामले की सुनवाई के दौरान कार्ति चिदंबरम के पिता और पी चिदंबरम भी कोर्ट में मौजूद हैं. 


INX मीडिया केस: जेल में कार्ति-इंद्राणी का हुआ था आमना-सामना

अदालत ने कार्ति चिदंबरम को उनके पिता एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनकी मां नलिनी चिदंबरम से 10 मिनट के लिए मिलने की अनुमति दी गई.कार्ति को पांच दिन की हिरासत के दौरान मुंबई ले जाया गया था. वहां मामले के सिलसिले में बायकुला जेल में उनका सामना इंद्राणी मुखर्जी से कराया गया था.

VIDEO: SC ने कार्ति चिदंबरम को नहीं दी अंतरिम राहत

अदालत ने सीबीआई को कार्ति से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी. 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement