Sridevi की याद में इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी, पोस्ट किया हंसते-मुस्कुराते लम्हों का Video

कुछ महीने पुराना यह वीडियो करण जौहर के घर का है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी के अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं.

103 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Sridevi की याद में इमोशनल हुईं शिल्पा शेट्टी, पोस्ट किया हंसते-मुस्कुराते लम्हों का Video

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था.

खास बातें

  1. सामने आया श्रीदेवी का पुराना वीडियो
  2. वीडियो में सबको हंसाती नजर आ रहीं एक्ट्रेस
  3. श्री जी में आपको हमेशा ऐसे ही याद करूंगी: शिल्पा शेट्टी
नई दिल्ली: भले ही श्रीदेवी इस दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उन्हें भुला पाना फैन्स के लिए मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होगा. श्रीदेवी के निधन से उनके परिवार के साथ बॉलीवुड सेलेब्स को भी गहरा धक्का लगा है. स्टार्स उन्हें सोशल मीडिया पर याद करते हैं. रविवार को शिल्पा शेट्टी ने श्रीदेवी की याद में उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हंसती और दूसरों को हंसाती नजर आ रही हैं.

Sridevi की बेटियों पर हुए भद्दे कमेंट्स तो अर्जुन कपूर की बहन ने दिया मुंहतोड़ जवाब...

कुछ महीने पुराना यह वीडियो करण जौहर के घर का है, जिसमें शिल्पा शेट्टी, श्रीदेवी के अलावा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में शिल्पा, श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' देखने के लिए अपने फैन्स से अपील कर रही हैं. इसी बीच श्रीदेवी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाते. वीडियो में शिल्पा उन्हें सभी स्टार्स की मां (Mother of all the Actors) बता रही हैं.

श्रीदेवी के अंतिम क्षणों के बारे में बोनी कपूर ने किया खुलासा : फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा
 
 

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने लिखा इमोशनल मैसेज, 'मैंने मां को खोया, लेकिन पापा ने तो...'

वीडियो के बारे में शिल्पा लिखती हैं, "इस संडे की मीठी यादें हमेशा मेरी दिल में बसी रहेंगी. श्री जी में आपको हमेशा इसी तरह याद करूंगी. जिंदगी और प्यार से भरपूर. अमूल्य लम्हें. यह वीडियो उन सबके लिए है, जो उनसे प्यार करते थे." 24 घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 7 लाख 80 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.  
 
 

 

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on

आखिरी बार इस विज्ञापन में नजर आई थीं श्रीदेवी, डेढ़ करोड़ बार देखा गया है वीडियो

बता दें, श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह ‘दुर्घटनावश डूबने’ को बताया गया था. 27 फरवरी को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आया था और 28 फरवरी को अंतिम संस्कार किया था. 4 मार्च को रामेश्वर में अस्थि विसर्जन भी किया गया. इस मौके पर जाह्नवी और खुशी भी मौजूद थीं. 

VIDEO: श्रीदेवी के अंतिम सफर में उमड़े फैन्स...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement