अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...

अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आप बहादुर हैं क्योंकि जिंदगी आपको हार मानने के कई मौके देती है, लेकिन फिर भी आप इनसे लड़ते हैं और उबरते हैं, खुद को संभालते हैं और आगे बढ़ते हैं.”

168 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट, लिखा- जिंदगी हार मानने के कई मौके देती है...

इन दिनों 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग कर रहे हैं अर्जुन कपूर.

खास बातें

  1. श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर बने पिता का सहारा
  2. दोनों बहनों के साथ खड़े रहे अर्जुन कपूर
  3. कहा- जिंदगी हार मानने के मौके देती है, लेकिन आप खुद को संभालते हैं
नई दिल्ली: कपूर खानदान के लिए पिछले कुछ बहुत अच्छे नहीं रहे हैं. श्रीदेवी के निधन के बाद बोनी कपूर पूरी तरह टूट गए थे, और दुबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को लेकर कई तरह की प्रक्रियाएं चल रही थीं. उस समय अर्जुन कपूर ने अपने पिता के साथ खड़े होने का फैसला लिया, और वे दुबई गए. वे दुबई से लेकर श्रीदेवी के अंतिम संस्कार तक अपने पिता और बहनों का सहारा बने. अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर इस समय के बारे में सब कुछ साफ-साफ कह दिया है.

Sridevi की बेटियों पर हुए भद्दे कमेंट्स तो अर्जुन कपूर की बहन ने दिया मुंहतोड़ जवाब...
 
 

One day at a time...

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा: पिता का सहारा बने अर्जुन कपूर, तस्वीरों में देखें आखिरी सफर

अर्जुन कपूर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “आप बहादुर हैं क्योंकि जिंदगी आपको हार मानने के कई मौके देती है, लेकिन फिर भी आप इनसे लड़ते हैं और उबरते हैं, खुद को संभालते हैं और आगे बढ़ते हैं.”

Sridevi: जिस गम से गुजरे थे अर्जुन कपूर, अब जाह्नवी को भी सहना पड़ेगा वही दर्द

श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई में निधन हो गया था. उनकी मौत की वजह ‘दुर्घटनावश डूबने’ को बताया गया था. 27 फरवरी को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत आया था और 28 फरवरी को अंतिम संस्कार किया था. 4 मार्च को रामेश्वर में अस्थि विसर्जन भी किया गया. इस मौके पर जाह्नवी और खुशी भी मौजूद थीं. बेशक पिछले कुछ दिन इस परिवार के लिए मुश्किलों भरा था, लेकिन सबने एक साथ इस घड़ी में आकर, मिसाल पेश की है.

VIDEO: श्रीदेवी के अंतिम सफर में उमड़े फैन्स...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement