सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा श्रद्धा कपूर का यह लुक.
हालांकि श्रद्धा ने खुद किसी तस्वीर को साझा नहीं किया है, लेकिन यह उनका आगामी फिल्म में फर्स्ट लुक हो सकता है.
श्रद्धा इस फिल्म के साथ तेलुगू सिनेमा में अपना सफर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म हालांकि हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी फिल्माई जा रही है. फिल्म में ऊंचे दर्जे के एक्शन सीन रखे गए हैं, जिसके लिए निर्माता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और नील नीतिन मुकेश भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन के वामसी, प्रमोद और विक्रम कर रहे हैं.On the occasion of #Prabhas's birthday, here’s #SaahoFirstLook... Directed by Sujeeth... #Saaho 2018 release. pic.twitter.com/LPUAqEMRYc
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2017
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement