Saaho में ऐसा होगा श्रद्धा कपूर का लुक, 'बाहुबली' के साथ एक्शन अवतार में दिखेंगी...

श्रद्धा ने खुद किसी तस्वीर को साझा नहीं किया है, लेकिन यह उनका आगामी फिल्म में फर्स्ट लुक हो सकता है.

31 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Saaho में ऐसा होगा श्रद्धा कपूर का लुक, 'बाहुबली' के साथ एक्शन अवतार में दिखेंगी...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा श्रद्धा कपूर का यह लुक.

खास बातें

  1. सोशल मीडिया पर वायरल श्रद्धा का 'साहो' लुक
  2. मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नायक ने इंस्टाग्राम पर किया जारी
  3. फुलऑन एक्शन से भरपूर होगी प्रभास स्टारर 'साहो'
नई दिल्ली: 'बाहुबली' सीरीज की दोनों फिल्मों में अहम किरदार निभाने के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं. कुछ महीनों पहले 'साहो' में उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया था, जिसने दर्शकों के दिलों में उत्सुकता बढ़ा दी है. फिल्म के पोस्टर में अभिनेता अपने चेहरे को एक मास्क से ढकते हुए रहस्मयी प्रभास के रूप में दिखाई दे रहे हैं. अब ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी अपने लुक से उत्सुकता बढ़ाने वाली हैं. सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नायक ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक साझा किया है. 

Baahubali के फैंस के लिए Good News, बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से एंट्री करेंगे Prabhas
 
 

 

A post shared by Shraddha Naik (@shraddha.naik) on

हालांकि श्रद्धा ने खुद किसी तस्वीर को साझा नहीं किया है, लेकिन यह उनका आगामी फिल्म में फर्स्ट लुक हो सकता है.

Saaho First Look: अब तलवार के साथ नहीं सूट-बूट में नजर आएंगे 'बाहुबली' प्रभास

पिछले साल 23 अक्टूबर को प्रभास के 38वें जन्मदिन के मौके पर 'साहो' का फर्स्ट लुक सामने आया था. इसमें प्रभास सूट-बूट में दिखाई दिए. उनका चेहरा गलाबंद से ढका नजर आया.  श्रद्धा इस फिल्म के साथ तेलुगू सिनेमा में अपना सफर शुरू करने जा रही हैं. फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह फिल्म हालांकि हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी फिल्माई जा रही है. फिल्म में ऊंचे दर्जे के एक्शन सीन रखे गए हैं, जिसके लिए निर्माता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म में जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और नील नीतिन मुकेश भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे. फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन के वामसी, प्रमोद और विक्रम कर रहे हैं. 

VIDEO: 'वेडिंग जंक्शन' शो में रैंप पर उतरीं श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट: IANS)



Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement