भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं में राज्य में स्थापित किए गए 1755 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 25 हजार 740 छात्र परीक्षा देंगे. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह तथा सचिव धीरेन्द्र खङगटा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नकल रोकने के लिए पंचायतों तथा सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा और इसके साथ ही बोर्ड द्वारा 334 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है.
VIDEO : CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 28 लाख विद्यार्थी शामिल
गौरतलब है कि 5 मार्च से सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा भी शुरू हो चुकी है. इस परीक्षा में करीब 28
लाख से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.