हैदराबाद: तेलंगाना से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पिता ने अपने बेटे का हाथ काट दिया. दरअसल वह इस बात से नाराज था कि उसका बेटा मोबाइल पर पॉर्न फिल्में देखता रहता था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कय्यूम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह पेशे से कसाई है.
यह भी पढ़ें : बिहार : हैवान बाप ने नशे में 1 साल के बेटे को कुएं में फेंका, फिर जमीन में गाड़ दी लाश
पहाड़ी शरीफ थाने के निरीक्षक पी लक्ष्मीकांत रेड्डी ने बताया कि कुरैशी ने सोमवार रात अपने 18 वर्षीय बेटे का दायां हाथ कलाई से काट दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित केबल ऑपरेटर का काम करता है और उसने हाल में स्मार्ट फोन खरीदा था. वह मोबाइल पर गंदी फिल्में देखता रहता था. उसके पिता ने इसे लेकर उसे कई बार चेतावनी भी दी थी.
VIDEO : स्मार्ट फोन के उपयोग से नाराज पति ने पत्नी और खुद को मारी गोली
पिता- पुत्र की दो दिन पहले इसी बात पर तीखी बहस हुई थी. बहस के दौरान बेटे ने कथित रूप से कुरैशी के काट लिया था. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि जब उसका बेटा सो रहा था तब कुरैशी ने उसका दायां हाथ छुरी से काट दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने कुरैशी को भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.
(इनपुट : एजेंसियां)