बांदा: बलात्कार के मामलों में कोई कमी देखी नहीं जा रही है. छोटी बच्ची से बलात्कार का एक और मामला सामने आया है जोकि पी के बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां पांच साल की बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार होने की घटना सामने आई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि गांव के 18 वर्षीय एक युवक ने टॉफी देने के बहाने बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार किया.
12 साल या उससे कम की लड़की के साथ रेप करने वाले को 'मौत की सजा'
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी बबेरू ओमप्रकाश ने कमासिन थाना में सोमवार को दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर बताया कि यह घटना 28 फरवरी की है.
VIDEO- निर्भया फंड का क्या हुआ?
उन्होंने बताया कि ‘बच्ची का पिता बोरिंग करने का मिस्त्री है, वह घटना के दिन इसी काम से अतर्रा में था. कल वह बच्ची को लेकर थाने आया और इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कराई. कमासिन पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवक उमेश को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को चिकित्सकीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया.
इनपुट- भाषा