राजस्थान : 17 साल के दलित किशोर का आधा जला शव मिला

अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि अजय के परिजन ने दावा किया है कि उसे गत तीन मार्च की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों ने जिंदा जला दिया है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
राजस्थान : 17 साल के दलित किशोर का आधा जला शव मिला

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

जयपुर: राजस्थान में अलवर जिले के भिवाडी थाना क्षेत्र में चार दिन पूर्व एक दलित किशोर की हत्या की घटना के बाद सोमवार एक और दलित किशोर का आधा जला हुआ शव मिला. पुलिस के अनुसार परिजन की ओर से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज शिकायत में नाबालिग युवक को गत तीन मार्च की घटना के सिलसिले में जिंदा जलाये जाने का आरोप लगाया है. किशोर की पहचान अजय जाटव (17) के रूप में की गई है और उसका शव सोमवार को फूलबाग पुलिस थाना क्षेत्र में पाया गया था.

अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पुष्पेन्द्र सोलंकी ने बताया कि अजय के परिजन ने दावा किया है कि उसे गत तीन मार्च की घटना के सिलसिले में अज्ञात लोगों ने जिंदा जला दिया है.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : उन्नाव में लड़की को जिंदा जलाया, पुलिस पड़ताल में जुटी

हालांकि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अजय तीन मार्च की घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं था. उन्होंने बताया कि जाटव समुदाय के लोगों ने एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा है जिसमें बताया गया कि अजय जाटव ने आत्महत्या की है. उसने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. उन्होंने बताया कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

VIDEO : उन्नाव में लड़की जला हुआ शव बरामद

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement