प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की सिफारिश करेगा एसएससी

नयी दिल्ली

कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने संयुक्‍त स्‍नातक स्‍तरीय (चरण – दो) परीक्षा – 2017 में प्रश्‍न-पत्र के कथित लीक होने की जांच केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई)से कराने की सिफारिश करने का फैसला किया है।

परीक्षार्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल से एस.एस.सी. के अध्‍यक्ष आशिम खुराना की मुलाकात के बाद यह फैसला आया है। यह प्रतिनिधिमंडल दिल्‍ली के भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी के साथ श्री खुराना से मिला था और उन्‍हें इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा था। श्री खुराना ने एक बयान में कहा है कि आयोग ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग से यह सिफारिश करने का फैसला किया है कि प्रश्‍न-पत्रों के लीक होने तथा अन्‍य मुद्दों की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध सरकार से किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्‍होंने इस पर भी सहमति जताई कि परीक्षा के दौरान गड़बड़ियों के सभी सबूत और प्रश्‍न-पत्रों के स्‍क्रीन शॉट सीबीआई को सौंपे जाएंगे।

इससे पहले श्री तिवारी विरोध कर रहे छात्रों के साथ नई दिल्‍ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे और उन्‍हें परीक्षार्थियों की चिंताओं से अवगत कराया था। ये छात्र नई दिल्‍ली में सी.जी.ओ. कॉम्‍प्‍लैक्‍स में एस.एस.सी. के कार्यालय पर इस महीने की 27 तारीख से विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रश्‍न-पत्र लीक होने की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले को लेकर सैकड़ों उम्मीदवार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने पिछले कुछ दिनों से अपनी मांग को लेकर अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में परीक्षा का आयोजन करनेवाली निजी संस्था पर आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि प्रश्नपत्र लीक होने के बाद उसका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह मामला प्रकाश में आया। इसके बाद देश भर में इस पर तीखी प्रतिक्रिया हुई और इन उम्मीदवारों ने प्रदर्शन कर जांच तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे मामले की जांच सीबीअाई से कराने की मांग का समर्थन किया है। कांग्रेस ने इसे दूसरा व्यापमं बताया है।

Follow and like us:
20

Leave a Reply

You have to agree to the comment policy.