Oscars 2018 Live: 'डनकिर्क' ने जीते 3 अवॉर्ड्स, बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर के लिए भी नॉमिनेट

हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह शुरू हो चुका है. इस साल 'द शेप ऑफ वॉटर' को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 13 अलग-अलग कैटगरी में नॉमिनेशन के लिए जगह मिली है.

85 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
Oscars 2018 Live: 'डनकिर्क' ने जीते 3 अवॉर्ड्स, बेस्ट फिल्म और डायरेक्टर के लिए भी नॉमिनेट

Oscars 2018: तीन अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी 'डनकिर्क'

खास बातें

  1. जेनिफर लॉरेंस ने दिखाया बिंदास अंदाज
  2. डॉल्बी थिएटर में हो रहा है समारोह
  3. हॉलीवुड के दिग्गज सितारे आ रहे हैं नजर
नई दिल्ली: हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह शुरू हो चुका है. फिल्म 'डनकिर्क' अबतक तीन अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है. फिल्म ने अबतक बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग केटेगरी में अवॉर्ड जीते हैं. इसे बेस्ट पिक्चर और क्रिस्टोफर नोलन को बेस्ट डायरेक्टर के लिए नॉमिनेट भी किया गया है. मालूम हो कि, इस साल 'द शेप ऑफ वॉटर' को ऑस्कर के लिए सबसे ज्यादा 13 अलग-अलग कैटगरी में नॉमिनेशन के लिए जगह मिली है. ऑस्कर पुरस्कारों के इतिहास में ये 'ऑल अबाउट इव', 'टाइटैनिक' और 'ला ला लैंड' के बाद सबसे ज्यादा नॉमिनेशन वाली फिल्म है. यही नहीं, 'मडबाउंड' को 5 कैटेगरी और 'गेट आउट' को 4 अलग-अलग कैटेगरी के लिए ऑस्कर के नॉमिनेशन में जगह मिली.
90वें एकेडमी अवॉर्ड्स समारोह में सबसे पहले पहुंचने वालों में ऑस्कर पुरस्कार विजेता जेनिफर लॉरेंस रहीं. वे मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं. उन्होंने रेड कारपेट पर कुछ कर दिखाया जिसे देखकर सभी के चेहरों पर पर हंसी आ गई.
 
>> इनके नाम रहा Oscar 2018

बेस्ड एडिटिंग: 'डनकिर्क' के लिए ली स्मिथ

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स:  ब्लेड रनर 2048 के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर

बेस्ट एनिमेटेड फिल्मः 'कोको', ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मः 'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः एलिसन जैनी को  'आई, तान्या' के लिए. 

फॉरेन लैंग्वेज फिल्मः चिली की 'अ फैंटास्टिक वूमेन' ने मारी बाजी.

प्रोडक्शन डिजाइनः 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन

साउंड मिक्सिंगः 'डनकिर्क' के लिए  ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन.

साउंड एडिटिंगः 'डनकिर्क' के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन.

बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः 'इकारस' के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला.

कॉस्ट्यूम डिजाइनः 'फैंटम थ्रेड' के लिए मार्क ब्रिजेस को.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः सैम रॉकवैल को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी" के लिए दिया गया है.

मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः 'डार्केस्ट ऑर' के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को दिया गया है..

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement