श्री श्री रविशंकर का विवादित बयान; राम मंदिर विवाद नहीं सुलझा तो भारत बन जाएगा सीरिया

WEB DESK

shri-shri-ravishankar

अयोध्या : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि अगर अयोध्या विवाद नहीं सुलझा और राम मंदिर नहीं बना तो देश सीरिया में बदल जाएगा। श्री श्री ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में सभी पक्षों से अपील की कि इस देश के भविष्य को ऐसे चंद लोग जो संघर्ष को ही अपना अस्तित्व समझते हैं, उनके हवाले मत कीजिए।

श्री श्री ने कहा, भारत में शांति रहने दीजिए। हमारे देश को सीरिया जैसा नहीं बनना चाहिए। ऐसी हरकत यहां हो जाए तो सत्यानाश हो जाएगा। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत में श्री श्री ने यह भी कहा, यह मामला नहीं सुलझा तो देश सीरिया बन जाएगा। अयोध्या मुस्लिमों का धार्मिक स्थल नहीं है और उन्हें इस धार्मिक स्थल पर अपना दावा छोड़कर मिसाल पेश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फैसला अदालत से आया तो भी कोई पक्ष राजी नहीं होगा। अगर फैसला अदालत से होगा तो किसी एक पक्ष को हार माननी पड़ेगी। ऐसे में हारा हुआ पक्ष फिलहाल तो मान जाएगा, लेकिन कुछ समय बाद फिर बवाल शुरू होगा जो समाज के लिए अच्छा नहीं होगा। उन्होंने इस विवाद के अदालत से बाहर समाधान पर जोर दिया।

पिछले दिनों वाराणसी में श्री श्री ने कहा था कि देश की 100 करोड़ लोगों की भावना और उनका सम्मान अयोध्या में कुछ एकड़ जमीन के टुकड़े से कहीं बड़ा है। ऐसे में इस सम्मान के संरक्षण के लिए आपसी सौहार्द कायम करना ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति से मंदिर का निर्माण हो सके तो इससे संघर्ष के सभी कारण हमेशा के लिए समाप्त हो जाएंगे। अपने भाषण में महाभारत का जिक्र करते हुए रविशंकर ने कहा था कि कुछ लोग यह कहते हैं कि वह मंदिर निर्माण के लिए एक इंच भी भूमि नहीं देंगे। मैं यह कहना चाहता हूं कि दुर्योधन मत बनो, यह सब नासमझी की बात है।

भाजपा के पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास से जुड़े डॉ राम विलास वेदांती ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के मुखिया आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के अयोध्या में प्रवेश पर सरकार से प्रतिबंध करने की मांग की है.

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार वेदांती का कहना है कि श्रीश्री रविशंकर का अयोध्या मामले से कोई लेना-देना नहीं है और वे बिना वजह समझौते के लिए अलग फार्मूला बना रहे हैं, जिसे राम जन्मभूमि से जुड़े लोग स्वीकार नहीं करेंगे.

वेदांती ने आगे कहा कि श्रीश्री रविशंकर का अचानक राम प्रेम किसी के गले नहीं उतर रहा है और उन्हें श्री राम जन्मभूमि के नाम पर व्यापार नहीं करने दिया जाएगा.

गोरखनाथ मंदिर के होलिकोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे डा. वेदांती ने दिल्ली रवाना होने से पहले श्रीश्री रविशंकर के अयोध्या मामले में हस्तक्षेप पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि वे किसी देवी-देवता को मानते नहीं है.

उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि का मसला देश के संतों, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा ने प्रमुखता से उठाया है और इसके लिए बहुत सारे नेता और संत जेल भी गए हैं. जन्मभूमि आंदोलन में श्रीश्री कहीं भी पता नहीं था. अब वे हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.

श्रीश्री पर हमला बोलते हुए वेदांती ने कहा, ‘रविशंकर आर्ट ऑफ लिविंग नाम का एनजीओ चलाते हैं और वे राम जन्मभूमि को भी एनजीओ समझ रहे हैं. उन्हें यह व्यापार नहीं करने देंगे.’

Follow and like us:
20

Leave a Reply

You have to agree to the comment policy.