इसी रन आउट होने के बाद यह घटना घटी
यह घटना मेजबानों की दूसरी पारी के 12वें ओवर क दौरान घटाई. डेविड वॉर्नर और नॉथन लियॉन दोनों ने मिलकर एबी डि विलियर्स को रन आउट किया था. रन लेने के दौरान एबी नॉन-स्ट्राइकर छोर तक नहीं ही पहुंच सके थे. रन आउट की प्रक्रिया में गिल्लियां बिखरने के बाद लियॉन ने ऐसी घटना कर डाली, जो मैच रेफरी को बहुत ही ज्यादा चुभ गई. और उन्होंने नॉथन की अपने समक्ष पेशी का फरमान सुना दिया.JUST IN: Lyon charged by ICC after fiery day four in Durban: https://t.co/Y04zPpm2yM#SAvAUSpic.twitter.com/TwKJSpPACd
— cricket.com.au (@CricketAus) March 5, 2018
मैच रेफरी जेफ क्रोव ने कहा कि यह घटना और लियॉन की घटना आईसीसी की खिलाड़ियों और स्टॉफ के लिए बनी आचार संहिता के लेबल-1 के उल्लंघन के दायरे में आती है. और इसके तहत अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 फीसदी रकम की कटौती और एक या दो दोष प्वाइंट दिए जाते हैं. हालांकि, बाद में नॉथन लियॉन ने हुई घटना पर एबी डि विलियर्स से माफी मांगी. और उन तक यह मैसेज भी पहुंचाया कि जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे उनकी कोई दुर्भावना नहीं थी. वहीं, मेजबान कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने भी घटना को ज्यादा महत्व न देते हुए इसे साधारण बताया.AUSSIES WIN! De Kock trapped in front by Hazlewood and the Aussies take a 1-0 series lead in Durban! https://t.co/OCM4Rg9T0K#SAvAUSpic.twitter.com/rdVCd6KMTn
— cricket.com.au (@CricketAus) March 5, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement