VIRAL VIDEO: एक चिम्पांजी हेलीकॉप्टर के अंदर, देखें कैसे पायलट के साथ की मस्ती
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां पायलट एक चिम्पांजी के बच्चे को रेस्क्यू कर के सुरक्षित जगह ले जा रहा है. वीडियो के वायरल होने की वजह चिम्पांजी की मस्ती और पायलट है.
जहां पायलट एक चिम्पांजी के बच्चे को रेस्क्यू कर के सुरक्षित जगह ले जा रहा है.
खास बातें
पायलट ने बचाई चिम्पांजी की जान, वायरल हुआ वीडियो
वीडियो के वायरल होने की वजह चिम्पांजी की मस्ती और पायलट है.
लोगों को बेबी चिम्पांजी की मस्ती काफी पसंद आ रही है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां पायलट एक चिम्पांजी के बच्चे को रेस्क्यू कर के सुरक्षित जगह ले जा रहा है. वीडियो के वायरल होने की वजह चिम्पांजी की मस्ती और पायलट है. लोगों को बेबी चिम्पांजी की मस्ती काफी पसंद आ रही है. ये वीडियो विरो प्रिमेट्स नाम की संस्था ने फेसबुक पर पोस्ट किया है. ये संस्था 200 अनाथ चिम्पांजी और बंदरों के लिए रिहेबिलिटेशन सेंटर चलाती है. इस चिम्पांजी की कहानी सुन आप इमोशनल हो जाएंगे. लेकिन वीडियो देखकर आपको खुशी भी मिलेगी. इस वीडियो में बेबी चिम्पांजी पायलट के साथ मस्ती करते नजर आ रहा है.
विरो नामक संस्था ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है- 'इस चिंपैंजी के बच्चे के परिवार वालों की मौत हो गई थी.' विरुंगा नेशनल पार्क से इस चिम्पांजी को बचाकर पायलट ने लिरो संस्था के हवाले कर दिया है. चिम्पांजी ने हेलीकॉप्टर में जमकर मस्ती की. वीडियो में कभी वो हेलीकॉप्टर के बटन दबाता नजर आ रहा है तो कभी पायलट की गोद में बैठा हुआ है. कभी बाहर के नजारे का मजा लेते नजर आ रहा है तो कभी पायलट की गोद में सोता दिख रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको भी मजा आएगा.
इस वीडियो को वायरल होने की दूसरी वजह है पायलट. लोगों ने पायलट को हॉट पायलट माना है. लोग हॉट पायलट से हैशटैग से वीडियो शेयर कर रहे हैं. पायलट का असली नाम एंथोनी कायेरी है. लोगों को पायलट की दाढ़ी काफी पसंद आ रही है. उनकी दाढ़ी के लिए लोग उन्हें कॉम्पलिमेंट दे रहे हैं.