करियर के 600वें गोल से लियोनेल मेसी ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड, जानिए 5 अहम बातें

अर्जेंटीनाई दिग्गज फुटबॉलर का यह कारनामा भविष्य के फुटबॉलरों के लिए एक बड़ी चुनौती है.

76 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
करियर के 600वें गोल से लियोनेल मेसी ने तोड़ा इस दिग्गज का रिकॉर्ड, जानिए 5 अहम बातें

करियर का 600वां गोल दागने के बाद लियोनेल मेसी

खास बातें

  1. एक मैसी...अनेक रिकॉर्ड!
  2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मीलों पीछे छोड़ा
  3. बार्सिलोना को 1-0 से जिताया
नई दिल्ली: बार्सिलोना के होम ग्राउंड 'कैंप नाऊ' में रविवार को अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक और मील का पत्थर हासिल कर लिया. एट्लेटिको मेड्रिड के खिलाफ खेले गए इस मैच में मेसी ने अपने करियर का 600वां गोल किया. उनके इस गोल से बार्सिलोना यह मैच 1-0 से जीतने में कामयाब रहा. बता दें कि फुटबॉल इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ऑर्थर फ्रेडेनरिच के नाम पर है. ब्राजील के लिए 26 साल (1909-35) खेलने वाले इस करिश्माई खिलाड़ी ने अपने करियर में 1,329 गोल दागे. 
  मेस्सी ने गोल पोस्ट से करीब 30 मीटर दूर से लाजवाब फ्री किक लगाई और अपने खाते में ये गोल दर्ज कर लिया. पिछले तीन मैचों में ये लगातार तीसरा ऐसा मौका है जब मेसी अपने क्लब के लिए फ्री किक के जरिए गोल किया.
  बता दें कि मेस्सी फ्री किक के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. ये उनका इस ला लिगा सीजन का 24वां गोल है. चलिए आप मेसी के करियर के छह सौ गोलों से जुड़ी 5 अहम बातें जान लीजिए. 

यह भी पढ़ें: इस नाराजगी के कारण बेटी की शादी में शिरकत नहीं करेंगे महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना..
 
1. मेसी ने अपने करियर में किए 600 गोल 97 स्टेडियमों में किए हैं
2. इन गोलों में से 493 गोल (82% ) गोल उन्होंने स्पेन में किए
3. मेसी ने करियर में 600 गोल के लिए 747 मैच लिए. 
4. मेसी अभी तक 539 गोल बार्सिलोना (624 मैच) के लिए किए
5. मेसी ने 61 गोल अर्जेंटीना के लिए 12 मैचों में किए. 
 

VIDEO: कश्मीर में पत्थरबाजी करने वाली अफशां आशिक फुटबॉलर बन गई है. 
बहरहाल लियोनेल मेसी ने अपने इस कारनामे से क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मीलों पीछे छोड़ दिया. जहां रोनाल्डो ने यह आंकड़ा छूने के लिए 857 मैच  लिए, तो वहीं अर्जेंटीना सुपरस्टार फुटबॉलर ने यह कारनामा 747 मैचों में ही कर दिखाया. 

 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement