नई दिल्ली: होली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' अपने पहले वीकएंड पर ठीक-ठाक कमाई कर पाई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तीन दिनों में 13.50 करोड़ रुपये बटोरे. बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को इनसे 4 करोड़ जबकि शनिवार को 4.75 करोड़ रुपये कमाए थे. (पढ़ें 'परी' का रिव्यू)
30 करोड़ के बजट में बनी हॉरर फिल्म 'परी' दर्शकों को डराने में तो कामयाब रही है. लेकिन अनुष्का की इस फिल्म का कलेक्शन पिछले साल रिलीज 'फिल्लौरी' से भी कम रहा है. 'फिल्लौरी' ने पहले वीकएंड पर 14.65 करोड़ रुपये कमाए थे.
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी फिल्म 'परी' हॉरर फिल्म है, जिसकी खासियत यह है कि इसमें आम डरावनी फिल्मों की तरह भूतिया ड्रामे नहीं है. कोई भूत या शैतान किसी से बदला लेने के लिए डरावने चेहरे नहीं बना रहा है. प्रोसित रॉय निर्देशित फिल्म दर्शकों को बांधने में कामयाब रही है. बता दें, अनुष्का इन दिनों शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' और वरुण धवन के साथ 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं.
VIDEO: अनुष्का-विराट के रिसेप्शन में शामिल सेलेब्स...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...