कोच्चि हवाई अड्डे पर बीते एक हफ्ते में एक करोड़ रुपये का सोना जब्त

कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के कर्मचारियों ने पिछले सप्ताह नौ अलग-अलग मामलों में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना बरामद किया.

136 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
कोच्चि हवाई अड्डे पर बीते एक हफ्ते में एक करोड़ रुपये का सोना जब्त

प्रतीकात्मक फोटो.

कोच्चि: कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग के कर्मचारियों ने पिछले सप्ताह नौ अलग-अलग मामलों में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोना बरामद किया. सीमा शुल्क आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि यात्रियों ने कई तरीके से सोना लेकर आने का प्रयास किया, लेकिन सीमा शुल्क विभाग के जवानों की सर्तकता के कारण इन प्रयासों को विफल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली में 92 लाख रुपये मूल्य के सोने के साथ चीनी नागरिक गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क विभाग के वायु खुफिया अधिकारियों ने यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोझिकोड के एक निवासी से 1,140 ग्राम सोना जब्त किया. यह यात्री दुबई से एयर इंडिया विमान से यहां आया था. जब्त किए गए सोने की कीमत 35,79,600 रुपये है.

VIDEO : ज्वेलरी वर्कशॉप से एक करोड़ का सोना चोरी


27 फरवरी से लेकर तीन मार्च तक की अवधि के दौरान 3.225 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत करीब एक करोड़ रुपये हैं.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement